कान, नाक व गला के 58 मरीजों का हुई नि:शुल्क जांच
दुमका. नव भारत जागृति केंद्र द्वारा काठीकुंड में सोमवार को कान, नाक व गला से संबंधित रोगों के इलाज के लिए नि:शुल्क शिविर लगाया गया. कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ डॉ अनिल कुमार ने प्रखंड के गंधर्व, बड़ाचापुडि़या, सालदहा, फिटकोरिया, एरो, धावाटांड़, तेलियाचक बाजार आदि गांवों के 58 मरीजों का इलाज किया. प्रखंड समन्वयक […]
दुमका. नव भारत जागृति केंद्र द्वारा काठीकुंड में सोमवार को कान, नाक व गला से संबंधित रोगों के इलाज के लिए नि:शुल्क शिविर लगाया गया. कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ डॉ अनिल कुमार ने प्रखंड के गंधर्व, बड़ाचापुडि़या, सालदहा, फिटकोरिया, एरो, धावाटांड़, तेलियाचक बाजार आदि गांवों के 58 मरीजों का इलाज किया. प्रखंड समन्वयक विश्वनाथ मंडल ने बताया कि पुन: 17 मई को केंद्र द्वारा काठीकुंड प्रखंड में जांच शिविर लगाया जायेगा. शिविर के सफल संचालन में कुमार राजन, विश्वनाथ मंडल, कल्पना मुर्मू, नागेश्वर सिंह, नीतू कुमारी, अरदास मरांडी आदि का सराहनीय सहयोग रहा.