13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनमाना फी वसूलने का सिलसिला जारी

होली चाइल्ड स्कूल में जुटे अभिभावक दुमका : डीसी एवं आरटीइ के नोडल पदाधिकारी के आदेश निकलने के बाद भी अभिभावकों को राहत नहीं मिली है. प्राइवेट स्कूलों में मनमाना फी वसूलने का सिलसिला जारी है. होली चाइल्ड स्कूल में बच्चों को लगातार फी जमा करने के लिए कथित तौर पर प्रताड़ित किये जाने से […]

होली चाइल्ड स्कूल में जुटे अभिभावक
दुमका : डीसी एवं आरटीइ के नोडल पदाधिकारी के आदेश निकलने के बाद भी अभिभावकों को राहत नहीं मिली है. प्राइवेट स्कूलों में मनमाना फी वसूलने का सिलसिला जारी है. होली चाइल्ड स्कूल में बच्चों को लगातार फी जमा करने के लिए कथित तौर पर प्रताड़ित किये जाने से परेशान अभिभावकों ने सोमवार को इस मुद्दे पर स्कूल प्रबंधन से बात करने की कोशिश की.
अभिभावकों के समूह ने स्कूल के प्रधानाध्यापिका के नाम एक ज्ञापन तैयार किया था, जिसमें एनुअल, डेवेलपमेंट, लाइब्रेरी, मिसलेनियस, स्पोर्ट्स एंड गेम्स और कंप्यूटर के मद में उपायुक्त एवं डीएसइ सह नोडल पदाधिकारी आरटीआइ के आदेश के मुताबिक फी नहीं लेने और इन मदों में लिये गये फी के मासिक फी में सामंजन के संबंध में स्कूल प्रबंधन से स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया गया था. जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक स्कूलों को केवल ट्यूशन फी और एग्जामिनेशन फी ही लेना है.
डेवलपमेंट व अन्य फी लेने से भड़के अभिभावक
अभिभावक रुपम किशोर सिंह, सतीश कुमार आदि ने बताया कि इस स्कूल में एनुअल फी 1000 रुपये, डेवेलपमेंट फी 2000 रुपये, लाइब्रेरी फी 400 रुपये, मिसलेनियस फी 600 रुपये, स्पोर्ट्स एंड गेम्स फी 200 रुपये और कंप्यूटर फी 1800 रुपये यानि साल में 6000 रुपये देने का जो दबाव डाला जा रहा है, वह डीसी के आदेश की अवहेलना है. कुछ अभिभावक जहां यह फी जमा करवा चुके हैं. वहीं अन्य अभिभावक स्थिति स्पष्ट होने के इतजार में हैं कि आगे क्या होता. मामले में कार्रवाई होगी या नहीं इसके इंतजार में हैं.
..बच्ची का सिर फूटा
इसी दौरान एक छोटी बच्ची को स्कूल के गेट के बाहर किसी बाइक ने धक्का मार दिया जिससे उसका सिर फूट गया और ढेर सारा खून बहने लगा. मौके से एक अभिभावक ने उसे लेकर स्कूल के कार्यालय पहुंचाया. जहां उसका फस्र्ट एड दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें