Advertisement
महिला हिंसा पर कार्यशाला सह विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
दुमका : जिला विधिक सेवा प्राधिकार, झारखंड विकास परिषद एवं एफडीएफ के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को रेडक्रॉस सोसाइटी भवन में महिला हिंसा पर आयोजित कार्यशाला सह विधिक जागरूकता शिविर का उद्घाटन विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राधाकृष्ण, एग्रेरियन एसिस्टेंस एसोसिएशन के सचिव सत्येन्द्र कुमार सिंह, अधिवक्ता किरण तिवारी व कुमार प्रभात ने संयुक्त रूप […]
दुमका : जिला विधिक सेवा प्राधिकार, झारखंड विकास परिषद एवं एफडीएफ के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को रेडक्रॉस सोसाइटी भवन में महिला हिंसा पर आयोजित कार्यशाला सह विधिक जागरूकता शिविर का उद्घाटन विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राधाकृष्ण, एग्रेरियन एसिस्टेंस एसोसिएशन के सचिव सत्येन्द्र कुमार सिंह, अधिवक्ता किरण तिवारी व कुमार प्रभात ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अवसर पर अपने संबोधन में प्राधिकार के सचिव राधाकृष्ण ने कहा कि छोटी-छोटी नोक झोंक ही हिंसा का रूप ले लेती है, अगर इसका समाधान सही समय पर नहीं ढूंढ़ा गया.
अधिवक्ता किरण तिवारी ने घरेलू हिंसा अधिनियम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिलाएं हो रही हिंसा के खिलाफ आवाज उठाना सीखें. सत्येंद्र सिंह ने कहा कि अपने व्यवहार एवं जीवन जीने की पद्घति में परिवर्तन से ही महिलाओं के प्रति हिंसा में कमी लाई जा सकती है. ऐसा प्रयास परिवार में महिलाओं को बराबरी का दर्जा देकर भी किया जा सकता है, जिससे हिंसा में कमी आ सकती है.
उन्होंने कहा कि इसके लिए जागरूक होकर सहभागिता बढ़ाने की आवश्यकता है.
मौके पर फेडरेशन के सदस्य प्रेमशीला मरांडी, शांतिना हेम्ब्रम, मर्शीला किस्कू, सोरौल हांसदा, फूलमनी, तेरेसा, प्रतिमा, मनोरंजन सिंह समेत कई उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement