एक बच्चे का नामांकन, दो स्कूलों में मिला तो शिक्षक अभिभावक दोनों पर होगी कार्रवाई

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाप्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में जिला शिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडू के नेतृत्व में टीम बनाकर विद्यालय चले चलायें अभियान के तहत नामांकन का निरीक्षण किया गया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित शिक्षकों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अनामांकित बच्चों का ही नामांकन किया जाना चाहिए, अगर एक ही बच्चे का नामांकन दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 9:04 PM

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाप्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में जिला शिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडू के नेतृत्व में टीम बनाकर विद्यालय चले चलायें अभियान के तहत नामांकन का निरीक्षण किया गया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित शिक्षकों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अनामांकित बच्चों का ही नामांकन किया जाना चाहिए, अगर एक ही बच्चे का नामांकन दो विद्यालयों में मिलता है, तो संबंधित शिक्षक व अभिभावक पर कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमाटांड़, सीमुलती, पोखरिया, जबरदहा, नवापहाड़, पाथराकाटा, सिमानीजोर व सरसडंगाल आदि विद्यालयों में गये. मध्य विद्यालय सरसडंगाल में उन्होंने एमडीएम बना हुआ नहीं पाने पर असंतोष जताया. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय पाथराकाटा में एमडीएम में मुर्गा व चावल तथा शेष विद्यालयों में अंडा व चावल बना हुआ पाया. डीएसई श्री टुडू ने शिक्षकों को कड़ी हिदायत दी कि अगर इस अभियान में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई गयी, तो कार्रवाई की जायेगी. ……………………….फोटो 21 शिकारीपाड़ा 1विद्यालयों का निरीक्षण करते डीएसई मसुदी टुडू व अन्य.

Next Article

Exit mobile version