रामगढ़वासी पेयजल की किल्लत से परेशान
प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा गरमी का मौसम शुरू होते ही प्रखंड के सिमानीजोर पंचायत के रामगढ़ में पेयजल की किल्लत उत्पन्न हो गई है. गांव में पेयजल की व्यवस्था एक डाड़ी निर्माण कर किया गया है. इस डाड़ी में ग्रामीणों ने बोर्ड लगाया है और इसमें अंकित किया है कि इस डाड़ी का उपयोग केवल पेयजल के […]
प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा गरमी का मौसम शुरू होते ही प्रखंड के सिमानीजोर पंचायत के रामगढ़ में पेयजल की किल्लत उत्पन्न हो गई है. गांव में पेयजल की व्यवस्था एक डाड़ी निर्माण कर किया गया है. इस डाड़ी में ग्रामीणों ने बोर्ड लगाया है और इसमें अंकित किया है कि इस डाड़ी का उपयोग केवल पेयजल के लिए करें नहाने पर 1001 रुपये का जुर्माना लगेगा. इस गांव में पेयजल के लिए लगाये गये सभी पांच चापाल खराब हो गये हैं. लिहाजा ग्रामीण पयेजल के रूप में कुएं के पानी का उपयोग करने को विवश हैं, जबकि कुआं भी अब सूखने के कगार पर है. ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या से निजात पाने के लिए एक समिति बनाकर गांव से आधा किलोमीटर दूर स्थित जोरिया में डाड़ी का निर्माण किया है. इस डाड़ी से रामगढ़ के अलावा पांच किलोमीटर दूर नवपहाड़ के ग्रामीण भी पानी ले जाते हैं. ग्रामीण राम हेंब्रम, सोनू राय, संतोष राय, मेनका देहरी, कार्तिक राय, गणेश राय आदि ने बताया कि स्नान करने के लिए दो और डाड़ी का निर्माण किया गया है. …………………फोटो 21 शिकारीपाड़ा 2डाड़ी से पीने के लिए जल भरते ग्रामीण. ………………….