मै हूं चैंपियन के तहत चल रहे प्रशिक्षण का हुआ समापन

चयनित कोचों का हुआ सफल प्रशिक्षणप्रतिनिधि, दुमका नेहरू युवा केंद्र द्वारा यूनिसेफ कला संस्कृति एवं झारखंड सरकार युवा कार्यक्रम का छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को हो गया. मैं हूं चैंपियन के तहत चयनित कोचों का प्रशिक्षण 16 से 21 अप्रैल तक जामा प्रखंड के सरसाबाद पंचायत में सफलता पूर्वक संपन्न कराया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 10:04 PM

चयनित कोचों का हुआ सफल प्रशिक्षणप्रतिनिधि, दुमका नेहरू युवा केंद्र द्वारा यूनिसेफ कला संस्कृति एवं झारखंड सरकार युवा कार्यक्रम का छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को हो गया. मैं हूं चैंपियन के तहत चयनित कोचों का प्रशिक्षण 16 से 21 अप्रैल तक जामा प्रखंड के सरसाबाद पंचायत में सफलता पूर्वक संपन्न कराया गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि नगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित ने केंद्र द्वारा सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी ग्रामीणों को दिये जाने की सराहना की. उन्होंने गांवों में स्वच्छता पर ध्यान को लेकर विशेष बल देते हुए देश को विकास की रीढ़ बतायी. उन्होंने स्वच्छता अभियान चलाकर गांव को रोग विहीन बनाने पर भी बल दिया. प्रशिक्षण में ग्रामीणों को विद्यालय चलें चलायें अभियान के तहत 6-14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का नामांकन स्कूल में कराने को लेकर प्रेरित किया गया. अवसर पर विशिष्ट अतिथि तकनीकी विशेषज्ञ ई केएन सिंह ने ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की भूमिका एवं भागीदारी की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने युवाओं से ग्राम स्तरीय समिति में जुड़ कर गतिविधि को मजबूत बनाने का आह्वान किया. केंद्र द्वारा दुमका एवं जामा प्रखंड के 40 गांवों में प्रशिक्षण देकर एक-एक कोच का चयन किया गया. इस प्रशिक्षण व कोचों का चयन का उद्देश्य गांवों में खेल संस्कृति को विकसित करना है. समारोह का धन्यवाद ज्ञापन जिला समन्वयक भास्कर टुडू द्वारा किया गया. प्रशिक्षण को सफल बनाने में जिला युवा समन्वयक रेमिस मिंज, योजना के तकनीकी विशेषज्ञ सह साधन सेवी लीओ गांगुली, असीम भट्टाचार्य, नीरज कुमार, मुखिया संतु मरांडी, प्रशिक्षक रूबीलाल हेंब्रम, सुशील टुडू व रूसीलाल हेंब्रम का सहयोग सराहनीय रहा.

Next Article

Exit mobile version