हादसे में साइकिल सवार घायल, रेफर

काठीकुंड : बीते शाम बाइक व साइकिल में हुई भिड़ंत में साइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. प्रखंड के बाघाशोला गांव निवासी बिटिया हेंब्रम अपने बेटे राजू हासदा के साथ काठीकुंड हाट से अपने घर साइकिल से जा रही थी. इसी क्रम में समान दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल ने साइकिल को पीछे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 2:31 AM
काठीकुंड : बीते शाम बाइक व साइकिल में हुई भिड़ंत में साइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. प्रखंड के बाघाशोला गांव निवासी बिटिया हेंब्रम अपने बेटे राजू हासदा के साथ काठीकुंड हाट से अपने घर साइकिल से जा रही थी.
इसी क्रम में समान दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल ने साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी. घटना में साइकिलचला रहे राजू के सिर पर गंभीर चोट आयी. घटना के बाद मोटरसाइकिल छोड़ कर चालक भागने में सफल रहा. काठीकुंड चौक स्थित पुल के पास हुई इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस घायल को तुरंत काठीकुंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी. चिकित्सा प्रभारी डॉ रविशंकर प्रसाद ने बताया कि घायल के सिर पर गंभीर चोट आयी है,ललाट की हड्डी अंदर तक धंस गयी है. बेहतर इलाज के लिए उसे दुमका रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार बाइक सवार व साइकिल सवार दोनों नशे की हालत में थे.
घायल राजू की मां के बयान पर बिना नंबर वाली अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 279,337 व 338 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version