340 स्कूलों में से 198 में बंद है एमडीएम
डीएसइ ने किया जरमुंडी प्रखंड के कई विद्यालयों का निरीक्षण बंद मिला बरगो विद्यालय बासुकिनाथ : जिला शिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडू ने बुधवार को जरमुंडी प्रखंड के कई विद्यालयों का किया निरीक्षण. विद्यालय चलें चलायें अभियान के कार्यक्रम की मॉनिटरिंग को लेकर राज्य स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारी विद्यालयों का लगातार निरीक्षण […]
डीएसइ ने किया जरमुंडी प्रखंड के कई विद्यालयों का निरीक्षण
बंद मिला बरगो विद्यालय
बासुकिनाथ : जिला शिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडू ने बुधवार को जरमुंडी प्रखंड के कई विद्यालयों का किया निरीक्षण. विद्यालय चलें चलायें अभियान के कार्यक्रम की मॉनिटरिंग को लेकर राज्य स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारी विद्यालयों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं.
इसी क्रम में डीएसई एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नरेश दास ने प्रखंड के ढाका, कुरूमटांड़, आमगाछी, तरगछा, खेराबांध, बरगो आदि विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में प्राथमिक विद्यालय बरगो को पदाधिकारी ने बंद पाया.
बीइइओ ने बताया कि स्कूल का ताला बंद कर शिक्षक घर चले गये थे और विद्यालय के बाहर आठ बच्चे खेल रहे थे.
वहीं ढाका विद्यालय में साफ-सफाई नहीं देखकर डीएसई ने शिक्षक को फटकार लगायी. तरगछा विद्यालय में भी बच्चे खेल रहे थे. सभी विद्यालयों में मध्याह्न् भोजन भी बंद था. एमडीएम बंद पाकर डीएसइ ने शिक्षकों को कड़ी फटकार लगायी. बीइइओ नरेश दास ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय को दो-दो क्विंटल चावल उपलब्ध कराने का निर्देश उपायुक्त द्वारा बीडीओ को दिया गया है.
प्रंखड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (दक्षिणी) राजकुमार ठाकुर ने बताया कि प्रखंड के 340 विद्यालयों में से अभी 142 विद्यालयों में मध्याह्न् भोजन योजना चालू है. प्रखंड के 198 विद्यालयों में शिक्षा सचिव के निर्देश के बावजूद एमडीएम बंद है, विद्यालय चलें चलायें अभियान के तहत शिक्षा सचिव ने 21 अप्रैल को विशेष भोजन कराने का निर्देश सभी विद्यालयों को दिया था.
