ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चालक की हालत गंभीर
रानीश्वर : मसानजोर थाना क्षेत्र के धाजापाड़ा के पास मंगलवार की देर रात मकई से लदा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है़ दुर्घटना से चालक का एक हाथ कट गया. घटना की खबर मिलते ही मसानजोर पुलिस घायल चालक को इलाज के लिए दुमका सदर अस्पताल में […]
रानीश्वर : मसानजोर थाना क्षेत्र के धाजापाड़ा के पास मंगलवार की देर रात मकई से लदा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है़ दुर्घटना से चालक का एक हाथ कट गया. घटना की खबर मिलते ही मसानजोर पुलिस घायल चालक को इलाज के लिए दुमका सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक बिहार के सीवान जिले से मकई लाद कर कोलकाता जा रहा था़ धाजापाड़ा गांव के पास ट्रक अनियंतित्र होकर पलट गया और सड़क किनारे आम के पेड़ पर धक्का मारते हुए एक घर में घुस गया. हालांकि मकान को क्षति नहीं हुई है़ खलासी बाल-बाल बच गया है़