डंगालपाड़ा में साईं सत्यनारायण कथा आज
दुमका. शहर के टाटा शोरूम स्थित प्रथम साईं मंदिर प्रांगण में सदस्यों की बैठक मंगलवार को डा नयन कुमार राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 23 अप्रैल को दोपहर बाद डा बीके मिश्रा जमशेदपुर के प्रसिद्ध साई प्रवचन, साईं सचरित्र के पाठ का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. डॉ राय ने बताया कि […]
दुमका. शहर के टाटा शोरूम स्थित प्रथम साईं मंदिर प्रांगण में सदस्यों की बैठक मंगलवार को डा नयन कुमार राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 23 अप्रैल को दोपहर बाद डा बीके मिश्रा जमशेदपुर के प्रसिद्ध साई प्रवचन, साईं सचरित्र के पाठ का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. डॉ राय ने बताया कि अवसर पर प्रात:काल 7 बजे डंगालपाड़ा स्थित ग्रामीण बैंक के सेवानिवृत्त प्रबंधक रामवृक्ष साह के आवास पर साईं सत्यनारायण कथा का आयोजन कराया जायेगा. इसके बाद संध्या 6 बजे से आरती होगी और इसके बाद भंडारा का आयोजन किया जायेगा. बैठक में वासुदेव जायसवाल, केपी यादव, दिवाकर महतो, नीरज शर्मा, दिलीप झा, सूर्यप्रकाश, देवेश मैत्र, जयप्रकाश साह, सुधीर सिंह, राधेश्याम साह, मनोज कुमार, रामकृष्ण मांझी, डा प्रणव, प्रमोद जायसवाल, सरोज जायसवाल, मिट्ठू साह, विष्णु साह, अमिता घोष, रघुनाथ मंडल, हराधन मंडल आदि उपस्थित थे.