वनाधिकार पट्टे के लंबित आवेदनों की हुई समीक्षा

जामा. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के आदेश पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के द्वारा वनाधिकार अधिनियम के अंतर्गत लंबित आवेदनों की समीक्षा करने को लेकर बुधवार को 28 राजस्व ग्रामों में ग्रामसभा आयोजित की गई. वनाधिकार अधिनियम के अंतर्गत अस्वीकृत किये गये आवेदनों पर पुनर्विचार के लिए ग्रामसभा संपादन को लेकर पंचायतवार कर्मियों व पर्यवेक्षकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 4:05 PM

जामा. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के आदेश पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के द्वारा वनाधिकार अधिनियम के अंतर्गत लंबित आवेदनों की समीक्षा करने को लेकर बुधवार को 28 राजस्व ग्रामों में ग्रामसभा आयोजित की गई. वनाधिकार अधिनियम के अंतर्गत अस्वीकृत किये गये आवेदनों पर पुनर्विचार के लिए ग्रामसभा संपादन को लेकर पंचायतवार कर्मियों व पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है. ग्रामसभा का आयोजन छैलापाथर पंचायत के गादी जिरूलिया, जामदली, पहाड़पुर एवं छातापहाड़ी, नाचनगडि़या, बेदिया के गादी चुटो एवं बेदिया, मोहलबाना, नाचनगडि़या पंचायत के श्यामपुर, चिहरबनी, उपरबलराय, विजयबांध, झिलवा, एवं खेपचुवा, चिकनिया के लखनपुर, लकाजोरिया एवं कल्होडि़या, टेंगधोवा, थानपुर, भुटोकोडि़या के खिजुरिया, रांगा, आमझार, पिपरा व चुनडोया, चिगलपहाड़ी के उपरबहाल, सिमरा के करजोरिया व मचाडीह, तपसी के कामुडूमरिया एवं खटंगी में किया गया.

Next Article

Exit mobile version