कन्यादान योजना के तहत 43 को मिला चेक

प्रतिनिधि, जामामुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 43 लाभुकों के बीच बुधवार को बाल विकास कार्यालय में प्रमुख कालेश्वर सोरेन के हाथों चेक वितरण किया गया. इस योजना के तहत सभी लाभुकों को 15000 हजार रुपये का चेक व 5 ग्राम सोने का सिक्का दिया जाना था. लेकिन सिर्फ 15000 रुपये का चेक दिया गया और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 4:05 PM

प्रतिनिधि, जामामुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 43 लाभुकों के बीच बुधवार को बाल विकास कार्यालय में प्रमुख कालेश्वर सोरेन के हाथों चेक वितरण किया गया. इस योजना के तहत सभी लाभुकों को 15000 हजार रुपये का चेक व 5 ग्राम सोने का सिक्का दिया जाना था. लेकिन सिर्फ 15000 रुपये का चेक दिया गया और सोने का सिक्का नहीं दिया गया, जिससे लाभुकों में मायूसी छा गई. मौके पर झामुमो कार्यकर्ता गौतम दर्वे, अजय मंडल, महिला पर्यवेक्षक मीना कुमारी साह, उत्पला तपादार, सहायक अशोक कुमार के आलावा आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थे. …………………..फोटो 22 जामा 1 लाभुकों को चेक प्रदान करते प्रमुख व अन्य. ……………..

Next Article

Exit mobile version