स्वयं सेवक शिक्षक का प्रशिक्षण शुरू
शिकरीपाड़ा. प्रखंड के सरसडंगाल, पिनरगडि़या व झुनकी पंचायत के स्वयं सेवक शिक्षकों का चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण बुधवार को आरंभ हो गया. मध्य विद्यालय सरसडंगाल व पिनरगडि़या में प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन बीडीओ अमित बेसरा ने दीप प्रज्वलित कर किया. सरसडंगाल में गोपाल दास, सानिला टुडू, पिनरगडि़या में पिंकी कुमारी, जोसेफ मुर्मू, झुनकी में […]
शिकरीपाड़ा. प्रखंड के सरसडंगाल, पिनरगडि़या व झुनकी पंचायत के स्वयं सेवक शिक्षकों का चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण बुधवार को आरंभ हो गया. मध्य विद्यालय सरसडंगाल व पिनरगडि़या में प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन बीडीओ अमित बेसरा ने दीप प्रज्वलित कर किया. सरसडंगाल में गोपाल दास, सानिला टुडू, पिनरगडि़या में पिंकी कुमारी, जोसेफ मुर्मू, झुनकी में रघुनाथ मिश्र, एमेली ने प्रशिक्षण दिया. मौके पर केआर पी सियाराम शरण सिंह, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अब्दुल अंसारी, स्वयं सेवक शिक्षक मौजूद थे.