स्टेट मॉनिटरिंग टीम ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण
रामगढ़. स्कूल चलें चलायें अभियान के तहत स्टेट मॉनिटरिंग टीम लीडर क्रितीवास कुमार ने प्रखंड के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बुनियादी स्कूल कड़बिंधा, उत्क्रमित मध्य चिद्यालय ढोलपाथर, कन्या मध्य विद्यालय, कस्तूरबा गांंधी आवासीय बालिका विद्यालयों के शिक्षकों को नामांकन अभियान को जोर शोर से चलाने तथा एमडीएम को चालू रखने सहित कई […]
रामगढ़. स्कूल चलें चलायें अभियान के तहत स्टेट मॉनिटरिंग टीम लीडर क्रितीवास कुमार ने प्रखंड के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बुनियादी स्कूल कड़बिंधा, उत्क्रमित मध्य चिद्यालय ढोलपाथर, कन्या मध्य विद्यालय, कस्तूरबा गांंधी आवासीय बालिका विद्यालयों के शिक्षकों को नामांकन अभियान को जोर शोर से चलाने तथा एमडीएम को चालू रखने सहित कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये. इसके बाद श्री कुमार ने बीइइओ रंजीत चौधरी के साथ बैठक की और इस सत्र में 2087 नामांकन के लक्ष्य को पूरा करने, सरकारी राशि का दुरुपयोग नहीं करने व गुणात्मक शिक्षा पर जोर देने का निर्देश दिया.