पेयजल व स्वच्छता पर पंचायतस्तरीय कार्यशाला आयोजित
प्रतिनिधि, जामाप्रखंड संसाधन केंद्र अदिती जरमुंडी द्वारा पेयजल व स्वच्छता पर एक दिवसीय पंचायतस्तरीय कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को विकास भवन में किया गया. कार्यशाला में मुख्य रूप से प्रमुख कालेश्वर सोरेन, कनीय अभियंता एके सरकार, मुखिया, जल सहिया एवं पेयजल स्वच्छता समति के सदस्य उपस्थित थे. इसमें दस पंचायत भुटोकोडि़या, बेदिया, टेंगधोवा, नाचनगडि़या, छैलापाथर, […]
प्रतिनिधि, जामाप्रखंड संसाधन केंद्र अदिती जरमुंडी द्वारा पेयजल व स्वच्छता पर एक दिवसीय पंचायतस्तरीय कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को विकास भवन में किया गया. कार्यशाला में मुख्य रूप से प्रमुख कालेश्वर सोरेन, कनीय अभियंता एके सरकार, मुखिया, जल सहिया एवं पेयजल स्वच्छता समति के सदस्य उपस्थित थे. इसमें दस पंचायत भुटोकोडि़या, बेदिया, टेंगधोवा, नाचनगडि़या, छैलापाथर, चिगलपहाड़ी, भैरोपुर, मोहुलबोना, तपसी व सिमरा पंचायत के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. जिसमें स्वच्छ भारत अभियान के तहत ड्रील नलकूपों की मरम्मत करने, चापानल दूषित जल की सुरक्षा प्रदान करने आदि की जानकारी दी गई. कनीय अभियंता श्री सरकार ने कहा कि पेयजल की समस्या का निराकरण व संसाधन उपलब्ध कराया गया था, लेकिन अब तक कोई काम नहीं हुआ है. उन्होंने मुखिया एवं जल सहिया को खराब चापानल की सूची बनाकर विभाग को उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने बताया कि पूर्व में किये गये कार्यों को अब तक उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है. मौके पर सहायक अभियंता अनुज कुमार मिश्र, मुखिया विभीषण मुर्मू, बंगाली पुजहर, कृष्णा सोरेन आदि मौजूद थे. ……………………………