डीसी ने सदर, रामगढ़ व सरैयाहाट प्रखंड के कई स्कूलों का किया निरीक्षण

अनुपस्थित रहने पर उमवि ढोलपाथर के सहायक शिक्षक को डीसी ने किया निलंबित दुमका : जिले के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने स्कूल चलें चलायें अभियान के तहत सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय मकरो, रामगढ़ प्रखंड के राजकीय बुनियादी विद्यालय कड़बिंधा, उमवि ढोलपाथर, सरैयाहाट प्रखंड के मवि ककनी,उमवि पगवारा एवं उमवि निपनियां का औचक निरीक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 8:16 AM
अनुपस्थित रहने पर उमवि ढोलपाथर के सहायक शिक्षक को डीसी ने किया निलंबित
दुमका : जिले के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने स्कूल चलें चलायें अभियान के तहत सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय मकरो, रामगढ़ प्रखंड के राजकीय बुनियादी विद्यालय कड़बिंधा, उमवि ढोलपाथर, सरैयाहाट प्रखंड के मवि ककनी,उमवि पगवारा एवं उमवि निपनियां का औचक निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान डीसी ने संबंधित विद्यालयों में बच्चों की कम उपस्थिति पर शिक्षकों को कड़ी फटकार लगायी. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिलने की भी बात इस निरीक्षण में सामने आई. संबंधित विद्यालयों के छात्रों से गणित, विज्ञान और अंग्रेजी इत्यादि विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाने पर छात्रों द्वारा उचित जवाब नहीं दिया गया. उमवि निपनियां के निरीक्षण के समय विद्यालय में उपस्थित छात्र पठन-पाठन के समय परिसर में इधर-उधर घूमते पाये गये.
इस पर नाराजगी जताते हुए डीसी ने संबंधित विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को कड़ी फटकार लगाई और विद्यालय में अनुशासन बनाये रखने के साथ व्यवस्थित रूप से पठन-पाठन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसी विद्यालय के बगल में चल रहे ग्रिल दुकान के जेनरेटर की आवाज के कारण पठन-पाठन में बाधा उत्पन्न होते देख डीसी ने स्कूल के समयावधि तक जेनरेटर को बंद रखने की हिदायत दी.
रामगढ़ प्रखंड के उमवि ढोलपाथर के निरीक्षण के समय सहायक शिक्षक वीरेन्द्र कुमार राय बिना किसी सूचना के काफी दिनों से अनुपस्थित पाये गये. इस पर उपायुक्त ने उक्त शिक्षक को निलंबित करने के लिए डीएसई को आदेश दे दिया.

Next Article

Exit mobile version