अनाज वितरण सूची में नाम नहीं रहने पर लाभुकों में रोष

प्रतिनिधि, काठीकुंडअनाज वितरण सूची में नाम न रहने पर लाभुकों में रोष व्याप्त है. शुक्रवार को प्रखंड के घाटचोरा, निझोर, तेतुलमाठ, खिलौड़ी, शिखरपाड़ा, आमतल्ला सहित दर्जनों गांव के ग्रामीण अनाज लेने पहुंचे थे. ग्रामीण मंगला देहरी, भीम प्रसाद देहरी, फागु देहरी, नंदु देहरी, रानी देवी के साथ ही पहुंचे अन्य कार्डधारियों के सूची में नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 8:05 PM

प्रतिनिधि, काठीकुंडअनाज वितरण सूची में नाम न रहने पर लाभुकों में रोष व्याप्त है. शुक्रवार को प्रखंड के घाटचोरा, निझोर, तेतुलमाठ, खिलौड़ी, शिखरपाड़ा, आमतल्ला सहित दर्जनों गांव के ग्रामीण अनाज लेने पहुंचे थे. ग्रामीण मंगला देहरी, भीम प्रसाद देहरी, फागु देहरी, नंदु देहरी, रानी देवी के साथ ही पहुंचे अन्य कार्डधारियों के सूची में नाम नहीं रहने के कारण बिना अनाज लिये वापस लौटना पड़ा. लाभुक भीम के अनुसार बिछियापहाड़ी व बड़तल्ला के अंर्तगत आने वाले लाभुकों की अनाज वितरण सूची में प्रतिमाह परिवर्तन किये जाने के कारण पिछले माह से ही अनाज उठाव में परेशानी आ रही है. वही पंचायत के सचिव बैंजामिन हेंब्रम ने कहा कि पूर्व में बिना कार्ड वाले को अनाज उपलब्ध कराया जा रहा था, जिनका नाम वर्तमान सूची से हटा दिया गया है. कार्डधारी सूची के जांच के बाद ही लाभुक को अनाज मिल पाने की बात कही…………………………………फोटो 24 डीएमके काठीकुंड 4सूची में नाम न रहने पर रोष जताते पहाडिया लाभुक………………………………..

Next Article

Exit mobile version