स्कूल में नहीं आये एक भी छात्र
प्रतिनिधि, रामगढ़स्कूल चलें चलायें अभियान के तहत प्रशासन जो दावे कर रहा है, वह खोखला साबित हो रहा है. प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय लीलातरी (जोगिया) में शुक्रवार को एक भी छात्र उपस्थित नहीं हुए. यही वजह है कि यहां मध्याह्न भोजन भी बंद था. जबकि स्कूल सचिव दिलीप पांडेय ने बताया कि बगल के गांव […]
प्रतिनिधि, रामगढ़स्कूल चलें चलायें अभियान के तहत प्रशासन जो दावे कर रहा है, वह खोखला साबित हो रहा है. प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय लीलातरी (जोगिया) में शुक्रवार को एक भी छात्र उपस्थित नहीं हुए. यही वजह है कि यहां मध्याह्न भोजन भी बंद था. जबकि स्कूल सचिव दिलीप पांडेय ने बताया कि बगल के गांव में शादी समारोह होने के कारण एक भी छात्र स्कूल नहीं पहुंचे इसी वजह से एमडीएम भी नहीं बना. मामला जो भी हो लेकिन अभियान दम तोड़ती नजर आ रही है. इस स्कूल में नया नामांकन तो दूर की बात है, नामांकित बच्चे भी स्कूल नहीं आ रहे हैं. ……………………………….फोटो 24 रामगढ़ 1 स्कूल में पसरा सन्नाटा …………………………..