क्राईम// मारपीट का मामला दर्ज
दुमका कोर्ट. शहर के टीन बाजार में हुई मारपीट की घटना को लेकर कुम्हारपाड़ा के राहुल कुमार राउत ने खिजुरिया के सोनू खान एवं उसके तीन अज्ञात सहयोगी के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. राहुल टीन बाजार में राजा मंडल के साथ बैठा था, वहां सोनू खान अपने तीन दोस्तों के साथ […]
दुमका कोर्ट. शहर के टीन बाजार में हुई मारपीट की घटना को लेकर कुम्हारपाड़ा के राहुल कुमार राउत ने खिजुरिया के सोनू खान एवं उसके तीन अज्ञात सहयोगी के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. राहुल टीन बाजार में राजा मंडल के साथ बैठा था, वहां सोनू खान अपने तीन दोस्तों के साथ पहुंचा और यह कहते हुए कि वह राजा मंडल का आदमी है, मारपीट करने लगा और पॉकेट से दो हजार रुपये निकाल लिया. साथ ही जाते समय धमकी भी दी कि अगली बार जिंदा नहीं छोड़ेगा.