समारोहपूर्वक मनाया गया पंचायत दिवस
चुनाव के 4 वर्ष बाद भी पंचायत को पूर्ण अधिकार नहीं प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा पंचायत दिवस पर प्रखंड के कॉन्फ्रंेस हाल में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख हुदु मरांडी की अध्यक्षता में समारोह आयोजित की गई. जिसमें बीडीओ अमित बेसरा ने त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था की मजबूती की विस्तृत जानकारी दी. सीडीपीओ रेवा रानी ने बाल विकास परियोजना […]
चुनाव के 4 वर्ष बाद भी पंचायत को पूर्ण अधिकार नहीं प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा पंचायत दिवस पर प्रखंड के कॉन्फ्रंेस हाल में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख हुदु मरांडी की अध्यक्षता में समारोह आयोजित की गई. जिसमें बीडीओ अमित बेसरा ने त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था की मजबूती की विस्तृत जानकारी दी. सीडीपीओ रेवा रानी ने बाल विकास परियोजना के कर्मियों को ग्रामसभा व जनप्रतिनिधियों से जुड़कर कार्य करने की सलाह दी. बीपीओ अजय कुमार गुप्ता ने मनरेगा में जनप्रतिनिधियों के महत्व के बारे में बताया. समारोह में प्रमुख हुदु मरांडी ने अब तक पंचायत को पूर्ण अधिकार नहीं दिये जाने पर चिंता प्रकट की और कहा कि झारखंड में 32 वर्षों बाद त्रिस्तरीय पंचायती राज कायम हुआ है, लेकिन चुनाव के 4 वर्ष बाद भी पंचायत को पूर्ण अधिकार नहीं दिया गया. यहां आज भी पदाधिकारी का राज चलाता है. समारोह में मनरेगा के सहायक अभियंता अन्नंत कुमार भंडारी, कनीय अभियंता संजय महतो, विकास कुमार केशरी, पंचायत समिति सदस्य भवतारण गोस्वामी, मुस्तफा मियां, माणिक महतो, उप मुखिया सियाराम शरण सिंह, सभी महीला पर्यवेक्षक व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. इधर प्रखंड के मलूटी में पंचायत दिवस के अवसर पर पंचायत भवन में मुखिया श्याम मरांडी की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया. इसमें पंचायत में चल रही मनरेगा, बीआरजीएफ, 13वीं वित्त, मुख्यमंत्री पीसीसी सड़क योजना, विधवा पेंशन, वृद्धा पेशन, सामाजिक सुरक्षा व पारिवारिक लाभ पेंशन आदि योजनाओं की जानकारी दी गई. मौके पर वार्ड सदस्य विश्वजीत चटर्जी, रामदास मरांडी, शितला घोष, सुनील मुर्मू, जयंत मरांडी आदि मौजूद थे………………………….फोटो 24 शिकारीपाड़ा 2 व 3 पंचायत दिवस के अवसर पर मौजूद पदाधिकारी व अन्य. ……………………….