profilePicture

ओके ::: कृषि विभाग के निदेशक ने की पदाधिकारियों संग बैठक, कहा

20 मई को पूरे राज्य में रवाना किये जायेंगे 24 रथ कृषि विभाग की योजनाओं को लेकर किया जायेगा प्रचार संवाददाता, दुमकाकृषि निदेशक जटा शंकर चौधरी ने शुक्रवार को दुमका परिसदन में विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 11:05 PM

20 मई को पूरे राज्य में रवाना किये जायेंगे 24 रथ कृषि विभाग की योजनाओं को लेकर किया जायेगा प्रचार संवाददाता, दुमकाकृषि निदेशक जटा शंकर चौधरी ने शुक्रवार को दुमका परिसदन में विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना व सिंचाई के साधन उपलब्ध है. रबी की फसल में इसका पूरा पूरा लाभ उठायें. उन्होंने बीज की आपूर्ति के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभुकों के चयन के साथ-साथ कृषि रथ के कार्यक्रम को लेकर दिशा निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि 20 मई को पूरे राज्य में 24 रथ रवाना किये जायेंगे, जो पूरे इलाके में पांच जून तक भ्रमण कर कृषि विभाग की योजनाओं को लेकर प्रचार प्रसार करेगा. उन्होंने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना एवं परती भूमि विकास योजना के साथ-साथ पैदावार बढ़ाने की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया. बैठक में आत्मा के परियोजना निदेशक डॉ दिवेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.—————–फोटो24-दुमका एग्रीकल्चर

Next Article

Exit mobile version