पडि़हारपुर के वार्ड सदस्य ने आवसीय प्रमाण पत्र रद्द करने की अपील की
रानीश्वर. पाथरा पंचायत के पडि़हारपुर गांव के वार्ड सदस्य चायना घोष ने उपायुक्त को आवेदन देकर मंदिरा मुखर्जी का आवसीय प्रमाण पत्र रद्द करने का अनुरोध किया है़ आवेदन में श्रीमती घोष ने लिखा है कि राजस्व कर्मचारी के गलत प्रतिवेदन के आधार पर अंचल कार्यालय रानीश्वर से मंदिरा मुखर्जी के नाम पर पडि़हारपुर गांव […]
रानीश्वर. पाथरा पंचायत के पडि़हारपुर गांव के वार्ड सदस्य चायना घोष ने उपायुक्त को आवेदन देकर मंदिरा मुखर्जी का आवसीय प्रमाण पत्र रद्द करने का अनुरोध किया है़ आवेदन में श्रीमती घोष ने लिखा है कि राजस्व कर्मचारी के गलत प्रतिवेदन के आधार पर अंचल कार्यालय रानीश्वर से मंदिरा मुखर्जी के नाम पर पडि़हारपुर गांव के पते पर स्थायी निवासी प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है़ निवासी प्रमाण पत्र की संख्या 410/06 दिनांक 31 जुलाई 2006 है़ श्रीमती घोष ने लिखा है कि मंदिरा मुखर्जी शिकारीपाड़ा प्रखंड के बरमसिया गांव की बहू हैं. रानीश्वर अंचल कार्यालय के तत्कालीन राजस्व कर्मचारी रमा दे के गलत प्रतिवेदन पर इंदिरा मुखर्जी को स्थायी आवसीय प्रमाण पत्र अंचल कार्यालय से निर्गत कर दिया गया है़ मुखर्जी के नाम निर्गत स्थायी प्रमाण पत्र रद्द करने के लिए इसके पहले भी उपायुक्त से गुहार लगायी थी़ उपायुक्त कार्यालय से मामले की जांच के लिए अंचल कार्यालय को पत्र भेजा गया था़ मगर अंचल कार्यालय के लिपिक व वर्तमान राजस्व कर्मचारी की मनमानी के कारण जांच प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को नहीं भेजे जाने के कारण श्री घोष ने पुन: उपायुक्त से मामले की जांच की अपील की है़