बीडीओ ने किया औचक निरीक्षण, डीलर को लगायी कड़ी फटकार

प्रतिनिधि, रामगढ़प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकिशोर प्रसाद ने शनिवार को बीपीएल अनाज वितरण के दौरान जनवितरण प्रणाली के दुकानों का औचक निरीक्षण किया. क्रम में उन्होंने पाया कि मोहनपुर जनवितरण प्रणाली के दुकान में डीलर द्वारा लाभुकों को 32.600 किलोग्राम चावल की जगह 29 किलोग्राम देने एवं 50 पैसे की जगह आयोडिन नमक 1 रुपये प्रति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 9:06 PM

प्रतिनिधि, रामगढ़प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकिशोर प्रसाद ने शनिवार को बीपीएल अनाज वितरण के दौरान जनवितरण प्रणाली के दुकानों का औचक निरीक्षण किया. क्रम में उन्होंने पाया कि मोहनपुर जनवितरण प्रणाली के दुकान में डीलर द्वारा लाभुकों को 32.600 किलोग्राम चावल की जगह 29 किलोग्राम देने एवं 50 पैसे की जगह आयोडिन नमक 1 रुपये प्रति किलोग्राम दिया जा रहा है. इस पर बीडीओ श्री प्रसाद ने डीलर को कड़ी फटकार लगायी और चेतावनी भरे लहजे में कहा कि दोबारा अगर ऐसी शिकायत मिलती है, तो आवंटन रद्द कर संबंधित डीलर पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने आवंटन पंजी, वितरण पंजी, स्टॉक पंजी तथा मापतौल बट की भी जांच की. बीडीओ ने सिंदुरिया गांव में माहादेव भगत, अंजनी साह, बेडिया गांव में स्वयं सहायता समूह समेत दर्जनों गांवों के जन वितरण प्रणाली दुकानों में स्टॉक पंजी, वितरण पंजी आदि की जांच की.

Next Article

Exit mobile version