दिल्ली के जंतर मंतर पर 5-6 मई को धरना देंगे भुईयां घटवाल
बैठक कर बनायी आंदोलन की रणनीतिप्रतिनिधि, दुमका भुईयां घटवाल उत्थान समिति की समीक्षा बैठक शनिवार को जन पुस्तकालय में जीवन राय की अध्यक्षता में हुई. जिसमें दिल्ली के जंतर मंतर पर 5 व 6 मई को होने वाले दो दिवसीय धरना प्रदर्शन की तैयारी पर चर्चा की गई और रणनीति तय की गई. श्री राय […]
बैठक कर बनायी आंदोलन की रणनीतिप्रतिनिधि, दुमका भुईयां घटवाल उत्थान समिति की समीक्षा बैठक शनिवार को जन पुस्तकालय में जीवन राय की अध्यक्षता में हुई. जिसमें दिल्ली के जंतर मंतर पर 5 व 6 मई को होने वाले दो दिवसीय धरना प्रदर्शन की तैयारी पर चर्चा की गई और रणनीति तय की गई. श्री राय ने बताया कि कार्यक्रम में संताल परगना के हजारों भुईयां घटवाल भाग लेंगे. धरना प्रदर्शन में शिरकत करने के लिए साहिबगंज के कार्यकर्ता साहिबगंज रेलवे स्टेशन से, पाकुड़ के पाकुड़ से, जामताड़ा के जामताड़ा व चितरंजन, विद्यासागर से, गोड्डा के भागलपुर से, दुमका जिले के कार्यकर्ता जसीडीह से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. जिसमें रूपलाल राय, बलराम राय, शंभु सिंह, लाल बिहारी, परमेश्वर दयाल राय, मनोज कुमार राय, जगदीश सिंह, जय नारायण सिंह, टेकलाल राय, बालेश्वर सिंह, लखी सिंह, सुफल सिंह, उदेश्वर प्रसाद सिंह, अजय कुमार राय, नुनुलाल राय, भरत कुमार राय, सुरेश कुमार राय, बैद्यनाथ प्रसाद राय आदि मौजूद थे.