लोक समिति करेगी लोगों को जागरूक
प्रतिनिधि, सरैयाहाटमंडलडीह के तुलसी गांव स्थित खादी ग्रामोधोग भवन में लोक समिति की एक बैठक भागवत रविदास की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिले इसके लिए समिति के लोगों ने अवाम को जागरूक करने का बीड़ा उठाया. साथ ही संगठन की मजबूती पर बल दिये जाने की भी बात कही. […]
प्रतिनिधि, सरैयाहाटमंडलडीह के तुलसी गांव स्थित खादी ग्रामोधोग भवन में लोक समिति की एक बैठक भागवत रविदास की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिले इसके लिए समिति के लोगों ने अवाम को जागरूक करने का बीड़ा उठाया. साथ ही संगठन की मजबूती पर बल दिये जाने की भी बात कही. मौके पर होरिल यादव, बालकष्ण ब्रहम, सुरेश माल, रामकृष्ण ब्रहम, रेखा देवी, मनचुरनी देवी, बेबी रानी इत्यादि मौजूद थे.–फोटो- सरैयाहाट-4