जलसहियाओं को दिया गया प्रशिक्षण

प्रतिनिधि, सरैयाहाटप्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सभागार भवन में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से शनिवार को जलसहियाओं की तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन किया गया, जिसमें जलसहिया सहित संबंधित क्षेत्र के मुखिया ने भी भाग लिया. कार्यशाला को संबोधित कर परियोजना प्रभारी प्रवीण कुमार चन्द्रा ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत निर्मित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 10:06 PM

प्रतिनिधि, सरैयाहाटप्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सभागार भवन में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से शनिवार को जलसहियाओं की तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन किया गया, जिसमें जलसहिया सहित संबंधित क्षेत्र के मुखिया ने भी भाग लिया. कार्यशाला को संबोधित कर परियोजना प्रभारी प्रवीण कुमार चन्द्रा ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत निर्मित शौचालय का उपयोग हो, इसके लिए जनजागरूकता लाने की जरूरत है. प्रखंड के कई गांवों में मरम्मती के बिना चापानल बेकार पड़ा है. जिसे समय पर ठीक कराने की जरूरत है ताकि लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना न पड़े. मौके पर जिला समन्वयक डॉ सरस्वती भाई, नदीम, कनीय अभियंता जेम्स मुर्मू, सुरेश यादव, प्रखंड को-ऑर्डिनेटर सुशील पांडेय, संकुल को-ऑर्डिनेटर गुणसागर यादव शीला सोरेन सहित मुखिया में विशाल हेम्ब्रम, बसंती मुर्मू पक्कू सोरेन मौजूद थे.–फोटो// सरैयाहाट-2/3

Next Article

Exit mobile version