पेज-3// भागलपुर से दुमका आ रही बस ने साईिकल सवार को कुचला/ दस मीटर तक घसीटाता रहा साईिकल सवार

प्रतिनिधि, नोनीहाटदुमका-भागलपुर मुख्य पथ में हंसडीहा थाना क्षेत्र के खसिया गांव के पास शनिवार को एक साइकिल सवार श्री संकट मोचन स्टार बस की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार साइकिल सवार नोनीहाट बाजार जा रहा था. क्रम में बस की चपेट में आ गया. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 11:05 PM

प्रतिनिधि, नोनीहाटदुमका-भागलपुर मुख्य पथ में हंसडीहा थाना क्षेत्र के खसिया गांव के पास शनिवार को एक साइकिल सवार श्री संकट मोचन स्टार बस की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार साइकिल सवार नोनीहाट बाजार जा रहा था. क्रम में बस की चपेट में आ गया. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार लगभग दस मीटर तक उसे बस घसीटते हुए लेती गयी. बस के नीचे साइकिल फंसी रही. हल्ला कर बस को रुकवाया गया और घायल को निकाल कर ग्रामीण बेहतर इलाज के लिये दुमका भेज दिया गया. घटना में घायल हुए साइकिल सवार की पहचान खसिया गांव के पुरेन्द्रर महतो के रुप में हुई है. घटना की सूचना पाकर हंसडीहा थाना प्रभारी अजय कुमार पहुंचे उक्त बस जेएच 04 6807 को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की.——————फोटोनोनीहाट-1/2———————-

Next Article

Exit mobile version