कांप उठी धरती
दुमका : उपराजधानी दुमका में भी लोगों ने 11.42 बजे भूकंप के कई झटके महसूस किये. इस भूकंप के झटके से किसी भी तरह की बड़ी क्षति की सूचना नहीं मिली है. भूकंप के झटके का एहसास होते ही लोग घरों से निकल कर खुली जगह में आ गये. यही हाल कचहरी परिसर, टीन बाजार, […]
दुमका : उपराजधानी दुमका में भी लोगों ने 11.42 बजे भूकंप के कई झटके महसूस किये. इस भूकंप के झटके से किसी भी तरह की बड़ी क्षति की सूचना नहीं मिली है.
भूकंप के झटके का एहसास होते ही लोग घरों से निकल कर खुली जगह में आ गये. यही हाल कचहरी परिसर, टीन बाजार, मारवाड़ी चौक तथा सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय एवं एसपी कॉलेज प्रांगण में भी दिखा. विभिन्न कार्यालयों से पदाधिकारी व कर्मचारी भी बाहर निकल आये. बाद में दूसरे हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस होने की खबर पाकर लोगों ने मोबाइल से सगे-संबंधियों से संपर्क साधा.
मवि लखीकुंडी की दीवार में पड़ी दरार
भूकंप की वजह से शहर से सटे मध्य विद्यालय लखीकुंडी के दो क्लास रूम एवं कार्यालय के कमरे की दीवारों में दरारें आ गयी. जिले के दूसरे हिस्सों से भी स्कूल व कुछ पुराने सरकारी भवन की दीवार में दरार आ जाने की बात सामने आयी है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दयामय मांजि ने भी इसकी पुष्टि की है.
बासुकिनाथ . भूकंप के झटके से जरमुंडी एवं बासुकिनाथ में शनिवार को अफरातफरी मच गयी. लोग जान बचाने के लिए घर छोड़ कर बाहर निकले. दिन के 11.43 बजे को भूकंप के झटके महसूस किये गये. मौसम विभाग ने रिएक्टर स्केल पर इसे 6.7 मापा. भूकंप से कई पक्के के मकानों में दरारें पड़ गयी. नवाडीह निवासी हरेंद्र प्रसाद ने अंचल कार्यालय में आवेदन देकर भूकंप के झटके से घर में आयी दरार पर मुआवजे की मांग की है. बासुकिनाथ के मनमोहन झा के घर की दीवार गिर गयी.
अंचल कार्यालय के दीवार पर पड़ी दरार
शिकारीपाड़ा : शनिवार को आये भूकंप के झटके प्रखंड में महसूस किये गये. इस भूकंप से अंचल कार्यालय के दिवार पर व प्रखंड के बेलबुनी मुहल्ले में कपिल सिंह के भवन में दरार पड़ गया है. हालांकि इससे किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है.
इधर कजलादहा के गणशा टोला स्थित विद्यालय के सचिव जय मंगल सिंह ने बताया कि भूकंप के बाद विद्यालय परिसर स्थित चापानल से गंदा पानी निकल रहा है. सीओ मोहनलाल मरांडी ने बताया कि भूकंप के दौरान क्षेत्र में थे. इसके बाद जब वह कार्यालय पहुंचे, तो कर्मियों ने उन्हें भूकंप से दीवार पर दरार पड़ जाने की जानकारी दी.