नि:शक्तों को स्वरोजगार से जोड़े सरकार, वरना होगा आंदोलन
प्रतिनिधि, दुमका झारखंड विकलांग संघर्ष मोरचा की बैठक रविवार को इंडोर स्टेडियम परिसर में जिलाध्यक्ष प्रियतम कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जन आंदोलन करने की तैयारी पर चरचा करते हुए श्री सिंह ने अपने-अपने क्षेत्रों में दौरा कर प्रचार प्रसार करने की बात कही. साथ ही विकलांगों से अपने हक को लेकर आगे […]
प्रतिनिधि, दुमका झारखंड विकलांग संघर्ष मोरचा की बैठक रविवार को इंडोर स्टेडियम परिसर में जिलाध्यक्ष प्रियतम कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जन आंदोलन करने की तैयारी पर चरचा करते हुए श्री सिंह ने अपने-अपने क्षेत्रों में दौरा कर प्रचार प्रसार करने की बात कही. साथ ही विकलांगों से अपने हक को लेकर आगे आने की अपील की. साथ ही सरकार से अविलंब विकलांगों को स्वरोजगार से जोड़ने वह इन्हे आगे बढ़ाने के क्षत्र में पहल करने की मांग की गई, ताकि वे भी स्वरोजगार से जुड़ कर अपनी रोजी रोटी का जुगाड़ कर सके. उन्होंने कहा कि अगर सरकार द्वारा इस ओर कोई पहल नहीं की जाती है, तो संघ उग्र आंदोलन को बाध्य होगी. मौके पर जयंत कुमार महतो, विकास केशरी, वासुदेव मंडल, कृष्ण मुरारी मंडल, संतोष कुमार साह, राजकुमार केवट, अर्जुन, सरीफ अंसारी, कुश मंडल आदि मौजूद थे.