कोलकाता/रांची : पश्चिम बंगाल में बुधवार (26 अगस्त, 2020) की सुबह 4.1 तीव्रता का भूकंप आया. इसका असर झारखंड की उप-राजधानी दुमका में भी दिखा. बंगाल में आये भूकंप के झटके को दुमका के लोगों ने भी महसूस किया.
बंगाल के दुर्गापुर में जिस वक्त भूकंप के झटके महसूस किये गये, अधिकतर लोग सोकर उठे ही थे. जिन लोगों ने भूकंप के झटके को महसूस किया, वे लोग अपने घरों से बाहर निकल आये.
हालांकि, ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम थी. भूकंप राज्य के पश्चिम बर्धमान जिला के दुर्गापुर में बुधवार सुबह 4.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. चूंकि भूकंप की तीव्रता बहुत ज्यादा नहीं थी, इसलिए ज्यादातर लोगों को इसके बारे में मालूम भी नहीं चला.
अधिकारियों ने बताया कि भूकंप औद्योगिक शहर और इसके आसपास के इलाकों में महसूस किया गया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र दुर्गापुर से 110 किलोमीटर दूर पूर्व-उत्तर-पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई में था.
Also Read: बंगाल में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में आयी गिरावट, 2964 लोग हुए संक्रमित, 58 लोगों की हुई मौत
भूकंप सुबह सात बजकर 54 मिनट पर आया. पुलिस ने बताया कि अब तक क्षेत्र में किसी भी तरह की क्षति की खबर नहीं मिली है.
इधर, झारखंड की उप-राजधानी दुमका के डॉ रंजीत कुमार सिंह ने नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के ट्वीट पर रिप्लाई किया कि भूकंप के झटके झारखंड के दुमका जिला में भी महसूस किया गया.
Earthquake of Magnitude:4.1, Occurred on 26-08-2020, 07:54:02 IST, Lat: 23.79 & Long: 88.36, Depth: 10 Km ,Location: 110km ENE of Durgapur, West Bengal, Indiafor more information https://t.co/r5wyQMQ2gf pic.twitter.com/RpTsM4foxE
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) August 26, 2020
पिछले दिनों ऐसी ही हल्की तीव्रता के भूकंप के झटके झारखंड के साहिबगंज जिला में भी आये थे, जिसके बारे में बहुत से लोगों को पता भी नहीं चला.
अगस्त की शुरुआत में ओड़िशा में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये थे. गजपति जिला के गंजाम में 3.8 तीव्रता के भूकंप आये थे. इसके बाद सोशल मीडिया पर मीम और जोक की बाढ़ आ गयी थी.
Also Read: ममता बनर्जी की केंद्र सरकार से अपील : कोरोना को देखते हुए JEE और NEET की परीक्षाएं स्थगित करें
Posted By : Mithilesh Jha