कार्यशाला आयोजित कर जलसहियाओं को दी गई चापानलों की मरम्मति की जानकारी
रामगढ़. प्रखंड के पथरीया पंचायत भवन में स्वच्छ भारत अभियान के तहत चापानल मरम्मत व संपोषित कार्यक्रम के तहत 11 पंचायतों की जलसहिया का कार्यशाला सोमवार को आयोजित किया गया. जिसमें सभी जल सहिया के पंचायतों के खराब चापानलों की मरम्मत, रख-रखाव की जानकारी दी गई. साथ ही जिला स्वच्छता विभाग द्वारा चापानल के पार्ट्स […]
रामगढ़. प्रखंड के पथरीया पंचायत भवन में स्वच्छ भारत अभियान के तहत चापानल मरम्मत व संपोषित कार्यक्रम के तहत 11 पंचायतों की जलसहिया का कार्यशाला सोमवार को आयोजित किया गया. जिसमें सभी जल सहिया के पंचायतों के खराब चापानलों की मरम्मत, रख-रखाव की जानकारी दी गई. साथ ही जिला स्वच्छता विभाग द्वारा चापानल के पार्ट्स के मुख्य तालिका सभी जल सहिया को उपलब्ध कराया गया. साथ ही विगत वर्ष चापानल में किये गये मरम्मत में व्यय उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रखंड समन्वयक के पास जमा करने का निर्देश दिया गया. पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक चापानल मरम्मत के लिए निर्धारित 196 रुपये राशि के बारे में बताया गया. मौके पर भतोडि़या बी की मुखिया शांति देवी, पथरीया मुखिया ऐलमशीया टुडू, कान्वे मुखिया मंगला मुर्मू, सुनील कुमार आदि मौजूद थे.