316 अन्नपूर्णा लाभुकों को एक साल से नहीं मिला अनाज
रामगढ़. प्रखंड के 27 पंचायतों में 316 अन्नपूर्णा लाभुकों एक साल से अनाज नहीं मिला है. जबकि 31 मार्च को 316 अन्नपूर्णा लाभुकों के लिए 357.84 क्विंटल चावल प्रखंड को उपलब्ध करा दिया गया है. लेकिन उठाव के 27 दिनों बीत जाने के बावजूद अब तक लाभुकों को चावल नहीं मिला है. बीडीओ राजकिशोर प्रसाद […]
रामगढ़. प्रखंड के 27 पंचायतों में 316 अन्नपूर्णा लाभुकों एक साल से अनाज नहीं मिला है. जबकि 31 मार्च को 316 अन्नपूर्णा लाभुकों के लिए 357.84 क्विंटल चावल प्रखंड को उपलब्ध करा दिया गया है. लेकिन उठाव के 27 दिनों बीत जाने के बावजूद अब तक लाभुकों को चावल नहीं मिला है. बीडीओ राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि आवंटन मिल चुका है. 316 अन्नपूर्णा लाभुकों में से प्रत्येक लाभुकों को 10 किलोग्राम प्रति महीने के हिसाब से एक क्विंटल 18 किलोग्राम चावल दिया जायेेगा.