पुल दे रहा खतरे का संकेत
रामगढ़. भागलपुर दुमका सड़क मार्ग के रामगढ़ प्रखंड के अंतर्गत खसीया, साहजोना, गोजमा तथा अमरपुर के पास मुख्य सड़क मार्ग र बने पुल के दोनों किनारों में गड्ढा बन गया है. इससे आवाजाही करने वाले यात्रियों के मन में हमेशा किसी अप्रिय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इस रास्ते से प्रतिदिन दर्जनों दो पहिया, […]
रामगढ़. भागलपुर दुमका सड़क मार्ग के रामगढ़ प्रखंड के अंतर्गत खसीया, साहजोना, गोजमा तथा अमरपुर के पास मुख्य सड़क मार्ग र बने पुल के दोनों किनारों में गड्ढा बन गया है. इससे आवाजाही करने वाले यात्रियों के मन में हमेशा किसी अप्रिय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इस रास्ते से प्रतिदिन दर्जनों दो पहिया, चार पहिया वाहन गुजरते हैं, जिसमें मालवाहक तथा यात्री वाहनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. अगर समय रहते इसकी मरम्मति नहीं करायी जाती है, तो एक दिन यहां बड़ी दुर्घटना घटने की आशंका है.