पत्नी ने कहा : पति का हत्यारा नहीं पकड़ा गया एसपी साहब
दुमका : जामा थाना क्षेत्र मेधीसंताली की चुड़की किस्कू ने पति के हत्यारे को गिरफ्तार कराने को लेकर एसपी से गुहार लगायी है. जामा थाना कांड संख्या 9/15 में चुड़की किस्कू सूचक है. 24 जनवरी को उसके पति रविसल हेंब्रम की हत्या हो गई थी, घटनास्थल से मोतीलाल मुमरू की साइकिल पुलिस ने बरामद किया […]
दुमका : जामा थाना क्षेत्र मेधीसंताली की चुड़की किस्कू ने पति के हत्यारे को गिरफ्तार कराने को लेकर एसपी से गुहार लगायी है. जामा थाना कांड संख्या 9/15 में चुड़की किस्कू सूचक है.
24 जनवरी को उसके पति रविसल हेंब्रम की हत्या हो गई थी, घटनास्थल से मोतीलाल मुमरू की साइकिल पुलिस ने बरामद किया था, लेकिन प्राथमिकी अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया था. एसपी को आवेदन देकर जामा थाना पुलिस के कार्यकलाप एवं हत्याकांड में लापरवाही एवं उदासिन होने का आरोप लगाया है.
मोतीलाल मुमरू द्वारा बराबर जान से मार डालने की धमकी दी जा रही है और घर के अगल बगल अज्ञात लोगों के मंडराने से अप्रिय घटना होने की आशंका जाहिर की गयी है. चुड़की किस्कू ने जामा थाना पुलिस पर हत्या के आरोपियों को बचाने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया है.