संवाददाता, दुमकाप्रमंडलीय आयुक्त फिदेलिस टोप्पो ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए तकनीकी विभागों के कायार्ें की समीक्षा की तथा कई आवश्यक निर्देश दिया. श्री टोप्पो ने पथ निर्माण विभाग के कायार्े में तेजी लाने, वर्षा को देखते हुए मरम्मति पर विशेष ध्यान देने आदि जोर दिया.गर्मी में भू-जल के स्तर को देखते हुए चापाकलों की मरम्मति एवं ग्रामीण पेयजल की आपूर्ति को सुनिश्चित कराने, भवन निर्माण विभाग को आवंटित कार्य कि प्रगति पर विशेष ध्यान देने तथा समय सीमा के अन्दर कार्य पूरा करने को कहा. प्रमंडल स्तर पर विद्युत आपूर्ति को मांग के अनुरूप पूरा करने में हो रही कमी की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिया कि पीक आवर में विद्युत अवश्य बहाल की जाय. पशुपालन विभाग को उन्होंने नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में बकरी पालन जैसी योजनाओं को कारगर ढंग से लागू करने और उसका पर्यवेक्षण करने को कहा. कृषि उद्यान आदि विभागों को वर्तमान में मौसम की समीक्षा करते हुए योजनाओं का कार्यान्वयन करने को कहा गया, ताकि किसानों को नुकसान न हो.बैठक में अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता तथा सभी संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.—————————-फोटो28-दुमका-कमिश्नरपदाधिकारियों के साथ बैठक करते प्रमंडलीय आयुक्त फिदेलिस टोप्पो.
BREAKING NEWS
पेज-3// तकनीकी पदाधिकारियों के साथ आयुक्त ने की प्रमंडलीय समीक्षा/ कहा: पीक आवर में अवश्य मिले विद्युतापूर्ति
संवाददाता, दुमकाप्रमंडलीय आयुक्त फिदेलिस टोप्पो ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए तकनीकी विभागों के कायार्ें की समीक्षा की तथा कई आवश्यक निर्देश दिया. श्री टोप्पो ने पथ निर्माण विभाग के कायार्े में तेजी लाने, वर्षा को देखते हुए मरम्मति पर विशेष ध्यान देने आदि जोर दिया.गर्मी में भू-जल के स्तर को देखते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement