क्राईम// पेज-3//ट्रक का एक्सल टूटा, टली दुर्घटना
प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा दुमका रामपुरहाट मुख्य पथ पर एसबीआई बैंक बरमसिया के पास एक ट्रक का अगला एक्सल टूट गया और पहिया भी खुल गया. इससे होने वाली बड़ी दुर्घटना टल गई. ट्रक (जेएच 12 डी 6660) चिप्स लेकर बरौनी जा रहा था, कि अचानक एक्सल टूट गया और अनियंतित्र हो गया, जिसे चालक ने अपनी […]
प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा दुमका रामपुरहाट मुख्य पथ पर एसबीआई बैंक बरमसिया के पास एक ट्रक का अगला एक्सल टूट गया और पहिया भी खुल गया. इससे होने वाली बड़ी दुर्घटना टल गई. ट्रक (जेएच 12 डी 6660) चिप्स लेकर बरौनी जा रहा था, कि अचानक एक्सल टूट गया और अनियंतित्र हो गया, जिसे चालक ने अपनी सुध बुध से दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा लिया. चालक राजु कुमार ने बताया कि ट्रक में ओवरलोड होने की वजह से अगला एक्सल टूटने व अगला पहिया निकलने के बाद ट्रक बैठ गया और पलटने से बच गया. …………………………फोटो 28 शिकारीपाड़ा 3 एक्सल टूटने व पहिया खुलने के बाद सड़क पर खड़ा ट्रक…………………………..