एसपी से मिला सीसीएस का प्रतिनिधिमंडल// किया रसिकपुर में स्थायी पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की
प्रतिनिधि, दुमका शहर के रसिकपुर चौक पर असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर मंगलवार को छात्र चेतना संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी अनूप टी मैथ्यू से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने एसपी श्री मैथ्यू को बताया कि आए दिन रसिकपुर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है और यहां खुलेआम गांजा, भांग आदि […]
प्रतिनिधि, दुमका शहर के रसिकपुर चौक पर असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर मंगलवार को छात्र चेतना संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी अनूप टी मैथ्यू से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने एसपी श्री मैथ्यू को बताया कि आए दिन रसिकपुर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है और यहां खुलेआम गांजा, भांग आदि मादक पदार्थों की बिक्री की जाती है. ऐसे में यहां के कोचिंग संस्थानों में पढ़ने के लिए आती छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और यहां विभिन्न हॉस्टलों में रह रही छात्राओं को आए दिन दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ता है. मादक पदार्थों का सेवन कर और प्रशासनिक कमजोरी का लाभ उठाकर असमाजिक तत्वों द्वारा खुलेआम छात्राओं के साथ छेड़खानी की जाती है. प्रतिनिधिमंडल में जिला प्रमुख शिव नारायण कुमार, वरिष्ठ कार्यकर्ता उदयकांत पांडेय, महासचिव कुणाल कुमार, नगर प्रमुख राहुल मंडल, सचिव बबलू मंडल, साकेत कुमार आदि शामिल थे. …………………………… फोटो 28 दुमका सीसीएसएसपी अनूप टी मैथ्यू से वार्ता करते प्रतिनिधिमंडल. ………………………….