शादी के दो दिन पहले युवती को भगाया

दलाही : मसलिया थाना के कल्होड़ गांव के 18 वर्षीय एक युवती को गांव के ही एक युवक द्वारा भागा ले जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में युवती के पिता ने गांव के रिफाईल सोरेन व उनके सहयोगी प्रवीण सोरेन के विरूद्घ मसलिया थाना में भादवि की धारा 366 एवं 34 के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 7:09 AM
दलाही : मसलिया थाना के कल्होड़ गांव के 18 वर्षीय एक युवती को गांव के ही एक युवक द्वारा भागा ले जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में युवती के पिता ने गांव के रिफाईल सोरेन व उनके सहयोगी प्रवीण सोरेन के विरूद्घ मसलिया थाना में भादवि की धारा 366 एवं 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है़
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार युवती को 26 अप्रैल के दिन गांव के रिफाइल सोरेन व सहयोगी प्रवीण सोरेन ले भागा है. 28 अप्रैल को लड़की की शादी होनी थी.
गोपीकांदर व रामगढ़ के बीइइओ सहित कई शिक्षकों को पूछा- क्यों न आपके विरुद्ध प्रपत्र-क गठित किया जाय
दुमका : प्रभात खबर में छपी खबर को गंभीरता से लेने के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक ने गोपीकांदर के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नईमुद्दीन अंसारी व रामगढ़ के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रंजीत चौधरी से स्पष्टीकरण मांगा है.
दोनों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए उनके क्षेत्र के विद्यालयों की स्थिति को देखते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक मसुदी टुडू ने चेतावनी दी है कि क्यों न उनके विरुद्ध ‘प्रपत्र-क’ गठित करते हुए कार्रवाई के लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को अवगत करा दिया जाय.
डीएसई श्री टुडू ने इन दोनों बीइइओ के साथ-साथ गोपीकांदर प्रखंड के दुवारिया स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों से भी स्पष्टीकरण की मांग की है. इनमें उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दुवारिया के प्रधानाध्यापक ऐमेल बास्की और प्राथमिक विद्यालय दुवारिया के प्रधानाध्यापक रोबिन मुमरू शामिल हैं. रोबिन मुमरू सरकारी शिक्षक हैं, जबकि ऐमेल बास्की पारा शिक्षक. 24 अप्रैल को इन दोनों ही स्कूलों में एक भी बच्चे नहीं पहुंचे थे.
एक स्कूल के क्लास रूम में तो धान पसरा हुआ था और प्रधानाध्यापक तालाब खुदाई का कार्य देख रहे थे. जबकि दूसरे स्कूल के शिक्षक दोपहर बाद तक नदारद थे. कई दिनों से वहां एमडीएम भी नहीं बना था. मजे की बात यह थी कि जिस अभियान को लेकर बड़े-बड़े अधिकारी कैंप कर रहे थे और क्षेत्र का दौरा कर नामांकन करा रहे थे, वहीं दोनों विद्यालयों में अभियान का एक अदद बैनर तक नहीं लगा था.
एक स्कूल के शिक्षक हाजरी पहली अप्रैल से ही नहीं बना रहे थे, तो दूसरे स्कूल के शिक्षक का कहना था कि ‘हड़बड़ी’ में वे रजिस्टर को अपने घर से लाना ही भूल गये थे. वहीं रामगढ़ प्रखंड के उमवि नवखेता, नव प्राथमिक विद्यालय बड़ा बहियार, उप्रावि केंदुआटीकर, उप्रावि भदुरिया, प्रावि बीचगढ़ा आदि के शिक्षकों से भी शो-कॉज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version