24 लााख के लागत से बना कचहरी भवन तीन साल से पड़ा है बेकार
प्रतिनिधि, रानीश्वरकुमिरदहा पंचायत के महेषबाथान हटिया परिसर में पुराना कचहरी के पास 24 लाख रुपये की लागत से बना नया कचहरी भवन तीन साल से बेकार पड़ा है. भवन का निर्माण कार्य पुरा हो जाने के बावजूद उसमें ताला लटका हुआ है. इसी पंचायत में प्रखंड मुख्यालय भी छोटा बेलबुनी मौजा में है. वहां भी […]
प्रतिनिधि, रानीश्वरकुमिरदहा पंचायत के महेषबाथान हटिया परिसर में पुराना कचहरी के पास 24 लाख रुपये की लागत से बना नया कचहरी भवन तीन साल से बेकार पड़ा है. भवन का निर्माण कार्य पुरा हो जाने के बावजूद उसमें ताला लटका हुआ है. इसी पंचायत में प्रखंड मुख्यालय भी छोटा बेलबुनी मौजा में है. वहां भी एक दशक पहले एक कचहरी भवन बनाया गया है. प्रखंड मुख्यालय में बनाये गये कचहरी भवन में राजस्व कर्मचारी बैठते हैं. लेकिन महेषबाथान हटिया के पास बने नये कचहरी भवन शोभा की वस्तु बन गयी है. नये दो मंजिला भवन में राजस्व कर्मचारी का कार्यालय सह आवास तथा शौचालय का भी निर्माण कराया गया है. राजस्व कर्मचारी यहां न कार्यालय खोलते हैं और न ही आवास में रहते हैं. इसी तरह सालतोला पंचायत के पुराना पंचायत भवन पलसा के पास गोचर जमीन पर बनाये गये कचहरी भवन भी निर्माण के बाद से बेकार पड़ा है. हरिपुर पंचायत के बड़घाटा गांव में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के पास बनाये गये नये कचहरी भवन भी निर्माण के बाद से बेकार पड़ा है. बड़घाटा व पलसा में पांच साल पहले कचहरी भवन बनाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार आसनबनी कचहरी भवन के अलावा कहीं भी राजस्व कर्मचारी कचहरी भवन में लगान रसीद काटने नहीं पहुंचते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्रामीण अपने जमीन का लगान देने के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर काटते हैं. जबकि पंचायतों में बना कचहरी भवन बेकार पड़ा रहता है.————————–फोटो 29 डीएमके/रानीश्वरमहेषबाथान हटिया परिसर में बना दो मंजिला कचहरी भवन व पलसा में बना कचहरी भवन बना शोभा की वस्तु.