कैम्पस// धरने पर बैठे छात्र,औसत अंक देने की मांग
दुमका . देवघर कॉलेज देवघर के पीजी फाइनल सत्र 2011-13 के दर्जन भर छात्र-छात्राओं ने सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय पहुंचकर कुलपति प्रो डॉ कमर अहसन के कार्यालय कक्ष के सामने धरने पर बैठ गये. इन छात्रों का कहना था कि 1 सितंबर 2014 को इन लोगों रने भाषा एवं साहित्य के 15 वें पत्र की […]
दुमका . देवघर कॉलेज देवघर के पीजी फाइनल सत्र 2011-13 के दर्जन भर छात्र-छात्राओं ने सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय पहुंचकर कुलपति प्रो डॉ कमर अहसन के कार्यालय कक्ष के सामने धरने पर बैठ गये. इन छात्रों का कहना था कि 1 सितंबर 2014 को इन लोगों रने भाषा एवं साहित्य के 15 वें पत्र की परीक्षा का प्रश्न पत्र ‘आउट ऑफ सिलेबस’ रहने की वजह से बहिष्कार कर दिया था. बाद में जब अंकपत्र आया, तो इन सभी को उसमें अनुतीर्ण करते हुए संबंधित पत्र में अनुपस्थित दर्शा दिया गया. अब इन छात्र-छात्राओं का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन उन्हें औसत अंक प्रदान कर उत्तीर्ण करे, जैसा कि पूर्व में विश्वविद्यालय ने किया है. धरना में बैठने वालों में नेहा कश्यप, भावना कुमारी, अमृता भारती, अनिल मंडल, दीपु कुमार एवं रविंद्र कुमार आदि शामिल थे. ———————कैम्पस-धरना