दी आर्ट ऑफ लिविंग का शिविर आयोजित

प्रतिनिधि, नोनीहाटदी आर्ट आफ लिविंग के तत्वावधान में मंगलवार से चार दिवसीय आनंद अनुभूति शिविर नोनीहाट सत्यम कुटीर में चलाया जा रहा है. तनाव रहित मन एवं रोग मुक्त शरीर के लिये सुदर्शन क्रिया के तहत प्राणायाम और आसन का प्रशिक्षण शमशुद्दीन अंसारी ने दिया. प्रशिक्षण क्रम में उपस्थित युवकों और महिलाओं को समझाया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 10:06 PM

प्रतिनिधि, नोनीहाटदी आर्ट आफ लिविंग के तत्वावधान में मंगलवार से चार दिवसीय आनंद अनुभूति शिविर नोनीहाट सत्यम कुटीर में चलाया जा रहा है. तनाव रहित मन एवं रोग मुक्त शरीर के लिये सुदर्शन क्रिया के तहत प्राणायाम और आसन का प्रशिक्षण शमशुद्दीन अंसारी ने दिया. प्रशिक्षण क्रम में उपस्थित युवकों और महिलाओं को समझाया कि विपरीत परिस्थिति में सकारात्मक मनोवृत्ति बनाकर अपने आसपास के वातावरण सहित अपने को कैसे खुश रखा जा सकता है. जीवन जीने की कला का प्रशिक्षण प्राप्त कर शिविर में शामिल युवकों- महिलाओं ने हल्का तन और तनाव रहित मन की अनुभूति की. शिविर संयोजक सह प्रशिक्षणार्थी विजय भगत, गणेश प्रसाद, विनोद कुमार, निर्मल विष्णु, अमितेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, ब्रम्हानन्द सेन और विक्रांत ज्योति की सक्रिय भूमिका रही.————–फोटो-नोनीहाट- आर्ट ऑफ लिविंग———————

Next Article

Exit mobile version