कैम्पस// दो को होगी प्राचार्यो की बैठक
दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक 2 मई को कुलपति प्रो डॉ कमर अहसन की अध्यक्षता में होगी. जिसमें गत बैठक में दिये गये दिशा-निर्देश के अनुपालन, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं मानव संसाधन विकास विभाग से प्राप्त अनुदान की उपयोगिता, समय सारणी के अनुरुप वर्ग के संचालन, […]
दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक 2 मई को कुलपति प्रो डॉ कमर अहसन की अध्यक्षता में होगी. जिसमें गत बैठक में दिये गये दिशा-निर्देश के अनुपालन, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं मानव संसाधन विकास विभाग से प्राप्त अनुदान की उपयोगिता, समय सारणी के अनुरुप वर्ग के संचालन, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के सृजित पदों के विरुद्ध रिक्त पड़े पद आदि को लेकर विचार-विमर्श किया जायेगा. अंगीभूत व संबंद्ध महाविद्यालय के प्राचार्यों की बैठक दिन के 11 बजे से होगी, जबकि अपराह्न 2 बजे से बीएड कॉलेज के प्राचार्यो की बैठक होगी.