|कैम्पस// राजभवन ने डॉ काशीनाथ झा को बनाया एफओ

दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में अस्थायी रूप से वित्त पदाधिकारी का काम देख रहे डॉ काशीनाथ झा के नाम पर राजभवन सचिवालय ने भी मुहर लगा दी है. तदर्थ रूप से अगले एक साल तक अथवा झारखंड लोक सेवा आयोग से किसी के इस पद पर नियुक्त किये जाने तक डॉ काशीनाथ झा इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 10:06 PM

दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में अस्थायी रूप से वित्त पदाधिकारी का काम देख रहे डॉ काशीनाथ झा के नाम पर राजभवन सचिवालय ने भी मुहर लगा दी है. तदर्थ रूप से अगले एक साल तक अथवा झारखंड लोक सेवा आयोग से किसी के इस पद पर नियुक्त किये जाने तक डॉ काशीनाथ झा इस पद पर बने रहेंगे. डॉ काशीनाथ झा संताल परगना महाविद्यालय में मैथिली विभाग के शिक्षक हैं. इस बाबत कुलसचिव डॉ पीके घोष ने अधिसूचना जारी कर दी है.———————फोटो// डॉ काशीनाथ झा——————-10 गरीब छात्रों को नि:शुल्क कोचिंगदुमका. शिवपहाड़ में आइआइटी की तैयारी कराने वाले संस्थान ज्ञानम क्लासेस ने इंस्पायर-10 योजना के तहत ऐसे छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग देने की घोषणा की है, जो मेधावी हैं, लेकिन पैसे के अभाव में आगे की पढ़ाई करने में असमर्थ हैं. संस्थान के संचालक ज्ञानम भारतम ने बताया कि ऐसे दस मेधावी छात्रों को चुनकर उन्हें नि:शुल्क कोचिंग दिलाकर वे आइआइटी अथवा अन्य प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में वे प्रवेश दिलाने की कोशिश करेंगे.

Next Article

Exit mobile version