41 जोडि़यों के बीच हुआ चेक वितरण

रानीश्वर. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत चयनित 42 जोडि़यों में से बुधवार को शिविर आयोजित कर बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर रानीश्वर में 41 जोडि़यों के बीच 15-15 हजार का चेक वितरण किया गया़ अंचलाधिकारी प्रभाष चंद्र दास के हाथों जोडि़यों के बीच चेक वितरण किया गया़ शिविर में सीडीपीओ गीता अलबिना बेसरा भी उपस्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 10:06 PM

रानीश्वर. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत चयनित 42 जोडि़यों में से बुधवार को शिविर आयोजित कर बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर रानीश्वर में 41 जोडि़यों के बीच 15-15 हजार का चेक वितरण किया गया़ अंचलाधिकारी प्रभाष चंद्र दास के हाथों जोडि़यों के बीच चेक वितरण किया गया़ शिविर में सीडीपीओ गीता अलबिना बेसरा भी उपस्थित थे़ सीडीपीओ श्रीमती बेसरा ने बताया कि चयनित एक जोड़ी शिविर में नहीं पहुंचा थी़, उनको बाद में कार्यालय से चेक उपलब्ध करा दिया जायेगा़—————-वनाधिकार पट्टा का 216 दावा भेजारानीश्वर. वनाधिकार पट्टा के लिए रानीश्वर से 216 दावा अनुमंडल कार्यालय दुमका भेजा गया़ इसकी जानकारी अंचल अधिकारी प्रभाष चंद्र दास ने दी़ श्री दास ने बताया कि पहले 70 दावा भेजा गया था़ रानीश्वर क्षेत्र में 180 वन समिति है़ अनुमंडलाधिकारी के कार्यालय में पट्टा पारित होने के बाद उपायुक्त कार्यालय जायेगा़ उसके बाद लोगों के बीच पट्टा का वितरण किया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version