सिंचाई नाला बनी शोभा की वस्तु
रामगढ़. प्रखंड में विधायक व सांसद निधि से लाखों रूपये खर्च कर बनाये गये सिंचाई नाला शोभा की वस्तु बनी हुई है. पांच सालों से ये नाले बेकार पड़े हैं और इसका सर जमीन पर कोई उपयोग नहीं हो रहा है. नालों का निर्माण केवल राशि का बंदरबांट करने के लिए किया गया है. इसमें […]
रामगढ़. प्रखंड में विधायक व सांसद निधि से लाखों रूपये खर्च कर बनाये गये सिंचाई नाला शोभा की वस्तु बनी हुई है. पांच सालों से ये नाले बेकार पड़े हैं और इसका सर जमीन पर कोई उपयोग नहीं हो रहा है. नालों का निर्माण केवल राशि का बंदरबांट करने के लिए किया गया है. इसमें कांजो, ठाड़ीहाट, महुबन्ना, सुसनीया, डांडो, बड़ी रणबहियार आदि पंचायतों में निर्मित नालों के ईंट भी गायब हो चुके हैं. सरकार द्वारा जिस उद्देश्य से सांसद व विधायक निधी से लाखों रुपये खर्च कर साल भर से नाला बनवा रहे हैं, वह कारगर सिद्ध नहीं हो रहा है. अगर इन नालों की उच्चस्तरीय जांच करायी जाय, तो कई अनियमितता का मामला उजागर हो सकता है.