जन जागरण अभियान से दूर होगा समाज में फैला अंधविश्वास: विजय घोष

प्रतिनिधि, दुमकासमाज में फैले अंधविश्वास को दूर करने के लिए जन जागरण अभियान चलाने की आवश्यकता है और धार्मिक संगठनों को भी अपने समाज में बदलाव की जरूरत है. बातें प्रांतीय प्रमुख विजय घोष ने महुआडंगाल स्थित गायत्री मंदिर परिसर में बुधवार को हुई धर्म जागरण समन्वय विभाग की बैठक में कही. जिसकी अध्यक्षता जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 11:05 PM

प्रतिनिधि, दुमकासमाज में फैले अंधविश्वास को दूर करने के लिए जन जागरण अभियान चलाने की आवश्यकता है और धार्मिक संगठनों को भी अपने समाज में बदलाव की जरूरत है. बातें प्रांतीय प्रमुख विजय घोष ने महुआडंगाल स्थित गायत्री मंदिर परिसर में बुधवार को हुई धर्म जागरण समन्वय विभाग की बैठक में कही. जिसकी अध्यक्षता जिला प्रमुख संदीप कुमार जय ने की. उन्होंने धार्मिक स्थानों का व्यक्तिगत उपयोग होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसका उपयोग धार्मिक जागृति का केंद्र होना चाहिए. उन्होंने ‘वयम राष्टे जागृयाम पुरोहिता’ अर्थात हम पुरोहित इस राष्ट्र को जीवंत और जागृत रखेंगे का भाव लाना होगा, जो लुप्त होता जा रही है. उन्होंने हिंदू धर्म संगठन के प्रमुख, महात्मा, महंत, महाधिपति, प्रवचनकर्ता, कर्मकांड कराने वाले पुरोहितों से वैदिक सनातन धर्म को बचाए रखने को लेकर प्रचार प्रसार करने की अपील की. उन्होंने लोगों को आज के परिवेश में हिंदू समाज के उत्थान, विकास के साथ साथ समाज को जगाये रखने का मार्गदर्शन किया और कहा कि यही एक धर्म है, जो ‘वसुधैव कुटुंबकम’ सारा जगत भाई बंधु का भाव रखता है. श्री घोष ने धर्मांतरण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग के साथ सारे देश के साधु व संंतों को मिलकर घर वापसी पर जोर देने का आग्रह किया. मौके पर अनुज आर्य, निलेश कुमार झा, राजेश राउत, गायत्री जायसवाल, उषा दास, मंजू दास, प्रिया भारती, अरुण देवी, सुरेश मुर्मू, धनेश्वर मरांडी, गौतम राउत, बालमुकुंद राउत आदि मौजूद थे. ……………………………………….