भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने किया भिक्षाटन
दुमका. भारतीय जनता पार्टी महिला मोरचा की सक्रिय सदस्य गायत्री जायसवाल के नेतृत्व में बुधवार को नेपाल के भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए भिक्षाटन किया. इस दौरान सभी महिला कार्यकर्ताओं ने व्यवसायिक प्रतिष्ठान, कचहरी तथा आते जाते लोगों से भिक्षाटन किया. श्रीमती जायसवाल ने बताया कि बुधवार को प्राप्त 7096 रूपये प्रधानमंत्री राहत कोष […]
दुमका. भारतीय जनता पार्टी महिला मोरचा की सक्रिय सदस्य गायत्री जायसवाल के नेतृत्व में बुधवार को नेपाल के भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए भिक्षाटन किया. इस दौरान सभी महिला कार्यकर्ताओं ने व्यवसायिक प्रतिष्ठान, कचहरी तथा आते जाते लोगों से भिक्षाटन किया. श्रीमती जायसवाल ने बताया कि बुधवार को प्राप्त 7096 रूपये प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस राशि को मोरचा का प्रतिनिधिमंडल गुरूवार को उपायुक्त से मिलकर उनके माध्यम से भेजा जायेगा. भिक्षाटन करने वालों में प्रिया भारती, उषा दास, मंजू दास, शुक्ला दास, बबिता रजक आदि शामिल थे. ……………………..29 दुमका 5 अथवा 6