भूकंप में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए होम यज्ञ

प्रतिनिधि, दुमका श्री बजरंबली लोकनाथ शिरडी साईं सेवा समिति द्वारा गुरुवार को प्रथम साईं मंदिर में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित कर भूकंप पीडि़तों के प्रति संवेदना प्रकट की गई. साथ ही इस प्राकृतिक आपदा में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए मंदिर में पूजा अर्चना व होम यज्ञ का आयोजन किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 11:05 PM

प्रतिनिधि, दुमका श्री बजरंबली लोकनाथ शिरडी साईं सेवा समिति द्वारा गुरुवार को प्रथम साईं मंदिर में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित कर भूकंप पीडि़तों के प्रति संवेदना प्रकट की गई. साथ ही इस प्राकृतिक आपदा में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए मंदिर में पूजा अर्चना व होम यज्ञ का आयोजन किया गया. मंदिर के संस्थापक डॉ नयन कुमार राय ने कहा कि साईं बाबा खुद भी जड़ी बुटी दवा देकर रोग मुक्त करते थे और बाद में अपने भक्तों को मृत्यु के मुख से बचाते थे. उन्होंने बताया कि बाबा पूजा पाठ से ज्यादा गरीब व जरूरतमंदों की सेवा करने से प्रसन्न होते हैं. वे हमेशा अपने भक्तों की सहायता के लिए चिंतत रहते हैं और सहायता करते हैं. मौके पर वासुदेव जायसवाल, राधेश्याम साह, तपन दास, शुभम, अमिता घोष, दिलीप घोष, रामवृक्ष साह, बजरंग, देवव्रत विश्वास, मनोज साह, मोहन साह, रामकृष्ण मांझी, पप्पू दास, बिक्की साह, अरूण मिश्रा, कुंदन मिश्रा, राजेंद्र यादव, कन्हैया प्रसाद, जितेन मंडल, अयण सिंह, मुन्ना जायसवाल, लक्ष्मी साह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version