प्रतिनिधि, दुमका कोर्टहंसडीहा थाना क्षेत्र के बालवारा की कमली देवी ने 17 वर्षीय नाबालिग बेटा को धोखा देकर कश्मीर ले जाकर शादी कराने के लिए अपहरण किये जाने के मामले को लेकर न्यायिक दंडाधिकारी एसएन मिश्रा के न्यायालय में न्याय की गुहार लगायी. 17 अप्रैल को कमली देवी ने लखेखाक गांव के भूखन कापरी, लाखो देवी, कालो कुमारी, पतीराम चौधरी, भागो देवी, संटू कुमार, जगन्नाथ ठाकुर और रंजनी देवी के विरुद्ध भादवि की धारा 420, 120बी, 379, 323, 364, 366 एवं 500 के तहत न्यायालय में अपना बयान दर्ज कराते हुए बताया कि पतिराम चौधरी एवं संटू उसके पुत्र विनित चौधरी को काम कराने के बहाने एक सितंबर 2014 को कश्मीर ले गया. काम कराने के बाद पैसा नहीं देता था, बाद में 2 हजार रुपये दिया लेकिन मारपीट कर पैसा छीन लिया. फोन पर उसके बेटे ने बताया कि उसकी शादी करा दी गई है. बेटा कहा है अब उसका पता नहीं चल रहा है. न्यायालय ने बयान दर्ज करने के बाद प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना भेज दिया है.
क्राईम// कश्मीर में शादी कराने की नीयत से लड़के का किया अपहरण
प्रतिनिधि, दुमका कोर्टहंसडीहा थाना क्षेत्र के बालवारा की कमली देवी ने 17 वर्षीय नाबालिग बेटा को धोखा देकर कश्मीर ले जाकर शादी कराने के लिए अपहरण किये जाने के मामले को लेकर न्यायिक दंडाधिकारी एसएन मिश्रा के न्यायालय में न्याय की गुहार लगायी. 17 अप्रैल को कमली देवी ने लखेखाक गांव के भूखन कापरी, लाखो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement