क्राईम// शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म// लड़की के गर्भवती होने पर युवक भागा बंगाल
प्रतिनिधि, दुमका कोर्ट रामगढ़ थाना खेत्र के अंगुलिया गांव की एक लड़की ने कांजवै गांव के श्रीजल मुर्मू द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने एवं गर्भवती हो जाने पर उसे छोड़ कर बंगाल भाग जाने के मामले को लेकर एसडीजेएम के न्यायालय में पीसीआर दाखिल कर न्याय की गुहार लगायी है. पीडि़ता अपने मामा […]
प्रतिनिधि, दुमका कोर्ट रामगढ़ थाना खेत्र के अंगुलिया गांव की एक लड़की ने कांजवै गांव के श्रीजल मुर्मू द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने एवं गर्भवती हो जाने पर उसे छोड़ कर बंगाल भाग जाने के मामले को लेकर एसडीजेएम के न्यायालय में पीसीआर दाखिल कर न्याय की गुहार लगायी है. पीडि़ता अपने मामा के यहां अंगुलिया में रह रही थी. अप्रैल 2014 में श्रीजल मुर्मू उसके घर पर अकेला पाकर दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया था. इसके बाद से लगातार वह पीडि़ता से सहवास करता रहा. मई 2014 में उसे भगाकर बंगाल ले गया और वापस लौटने पर वह उसे अपने पिता के घर ले गया, लेकिन उसके पिता ने दोनों को घर घुसने नहीं दिया, तो दोनों पीडि़ता के मामा घर में रहने लगे. शादी करने का दबाव देने पर आरोपित टालमटोल करता रहा इसी दौरान वह गर्भवती हो गई तो 15-16 दिन पहले पीडि़ता को छोड़ कर बंगाल भाग गया.
